ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम

र्यक्रम आयोजित किए गए। हरिओम सरस्वती इंटर कालेज धनौरी में भी कार्यक्रमों की धूम रही। एनएनएस स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत सेवायोजन के लक्ष्य गीत से हुई। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी...

 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर कार्यक्रमों की धूम
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 24 Sep 2018 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना दिवस के अवसर पर धनौरी क्षेत्र के विद्यालयों-महावद्यिालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। हरिओम सरस्वती इंटर कालेज धनौरी में भी कार्यक्रमों की धूम रही। एनएनएस स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों की शुरुआत सेवायोजन के लक्ष्य गीत से हुई। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी राज बहादुर सिंह ने एनएसएस की स्थापना, उद्देश्य और इतिहास की विस्तार से जानकारी दी। संस्था के प्रधानाचार्य राकेश चौधरी ने कहा कि एनएसएस की स्थापना समाज सेवा के कार्यों को निष्ठापूर्वक करने के लिए हुई है। इस अवसर पर मांगेराम चौहान, रमेशचंद, कुलदीप आदि मौजूद रहे। वहीं हरिओम सरस्वती पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर एनएसएस की मूलभावना की जानकारी दी। महावद्यिालय के निदेशक शरद कुमार पांडेय ने महान लोगों के जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग सुनाकर छात्रों को सेवाभाव के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अमित नायक, पदम सिंह, विक्रम सिंह, बबलू कुमार, घनश्याम सिंह, आशीष, देवेंद्र भारती आदि मौजूद रहे। आसफनगर स्थित राजा बाबू पब्लिक इंटर कॉलेज मे राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसएस के मूल उद्देश्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार ने कहा कि स्वयंसेवकों में सेवाभाव होना अति आवश्यक है। सच्ची समाज सेवा ही राष्ट्र सेवा है। इस दौरान पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई। इस दौरान मनीष कुमार, अरविंद, मनीता, शालू, सोनिया, मोनिका, मीनाक्षी, आरती, रुचि, संगीता, शिक्षा आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें