ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीभारत विविध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं वाला राष्ट्र

भारत विविध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं वाला राष्ट्र

अनेकता में एकता हमारे समाज की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त गौरवशाली प्राचीन...

भारत विविध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं वाला राष्ट्र
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 13 Apr 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की। हमारे संवाददाता

वरिष्ठ नागरिक परिषद की ओर से हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सोलानी पार्क स्थित महा गंगेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि भारत विविध संस्कृति एवं धार्मिक मान्यताओं वाला महान राष्ट्र है। अनेकता में एकता हमारे समाज की विशिष्ट पहचान है। उन्होंने कहा कि हमें अपने पूर्वजों से प्राप्त गौरवशाली प्राचीन संस्कृति की रक्षा के लिए भावी पीढ़ी को तैयार करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहना है। भारत भूषण गोयल ने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि नव संवत्सर सभी देशवासियों को यश, कीर्ति, समृद्धि और दीर्घायु प्रदान करें। हर्ष प्रकाश काला ने कहा कि सब पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। इस अवसर पर परिषद के सचिव डॉ. विकास गोयल, विकास पैन्यूली, आरएल शर्मा, रमेश रावल, जया गोयल, योगेश कुमार, वीरेंद्र भार्गव, अनूप शांडिल्य, अरुण शर्मा, मुकेश शर्मा, निशा गोयल, विशाल, राम गोयल, इंदु रावल, लक्ष्य शांडिल्य, दीपक गुप्ता, अनूप राणा, बलवंत सिंह सैनी, अर्चना गुप्ता, अर्चना गोयल, बलराम गुप्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें