Incomplete Drinking Water Project Leaves 200 Families Thirsty in Nihandpur Laksar निहंदपुर में दो साल से अधर में ओवरहेड टैंक का निर्माण, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIncomplete Drinking Water Project Leaves 200 Families Thirsty in Nihandpur Laksar

निहंदपुर में दो साल से अधर में ओवरहेड टैंक का निर्माण

लक्सर के निहंदपुर में पेयजल योजना का ओवरहेड टैंक निर्माण दो साल से अधूरा है। 200 से ज्यादा परिवार पानी के लिए तरस रहे हैं। विभाग ने बजट की कमी बताई है जबकि प्रधान ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 7 Oct 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
निहंदपुर में दो साल से अधर में ओवरहेड टैंक का निर्माण

लक्सर के निहंदपुर में पेयजल योजना के ओवरहेड टैंक का निर्माण दो साल से अधूरा पड़ा है। इससे 200 से ज्यादा परिवार पीने के पानी को तरस रहे हैं। विभाग जहां बजट न होने की बात कह रहा है, वहीं प्रधान ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाया है। 2022 में लक्सर के निहंदपुर गांव में सरकार ने पेयजल योजना के निर्माण को मंजूरी दी थी। इस पर 1.8 करोड़ का बजट खर्च होना था। बजट मिलने पर जल संस्थान ने ठेकेदार के माध्यम से काम शुरू कराया। 2023 में योजना के तहत पीने का पानी स्टोर करने के लिए ओवरहेड टैंक का निर्माण शुरू कराया गया।

इसमें ढोला (सेटरिंग) के सामान को बांधकर कुछ निर्माण कर दिया गया। लेकिन इसके बाद 2 साल से काम ठप पड़ा हुआ है। ग्रामीण फैजान अली और फरमान ने बताया कि ठेकेदार ने गांव में कुछ दूर तक सड़क खोदकर भूमिगत पाइपलाइन भी डाल दी है। इससे कुछ कनेक्शन दिए जा चुके हैं, लेकिन कई मौहल्लों में पाइपलाइन डालनी भी बाकी है। फुरकान, नसीम, राम कुमार ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए तोड़ी गई सडक ठीक नहीं कराई गई है। उधर, ओवरहेड टैंक का निर्माण भी अधूरा पड़ा है। तालिब हसन, साजिद ने बताया कि जहां पाइपलाइन है, वहां कुछ लोगों को कनेक्शन मिले हैं। दिन में एक बार बिजली आने पर उन्हें सीधे बोरिंग से पानी मिलता है। ये परिवार सरकारी हैंडपंप से या दूसरे लोगों के घर से पानी ला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।