ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचाट बाजार को वेंडिंग जोन में शामिल करें

चाट बाजार को वेंडिंग जोन में शामिल करें

विभन्नि समस्याओं को लेकर चाट बाजार के वेंडर नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन किया। साथ ही नगर में बन रहे वेंडिंग जोन में चाट बाजार को शामिल किए जाने...

चाट बाजार को वेंडिंग जोन में शामिल करें
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 27 Oct 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विभन्नि समस्याओं को लेकर चाट बाजार के वेंडर नगर निगम पहुंचे और प्रदर्शन किया। साथ ही नगर में बन रहे वेंडिंग जोन में चाट बाजार को शामिल किए जाने की मांग की। साथ ही बाजार की दूसरी समस्याओं के समाधान की मांग की।

नगर निगम में सौंपे पत्र में बताया कि वह वर्षों से चाट बाजार में व्यापार कर रहे हैं। जिस समय उन्हें जगह आवंटित की गई थी वह प्रति वेंडर को 10 फिट थी। लेकिन अब कई लोगों ने बेतरतीब कब्जा किया हुआ है। किसी के पास 15 से 20 फिट तक भूमि है। उन्होंने मांग की कि निगम अधिकारी हस्तक्षेप कर फिर से नियमानुसार जगह को आवंटित करें। उन्होंने कहा कि चाट बाजार में पूरे शहर और आसपास के लोग आते हैं। लेकिन उस प्रकार की सुविधाएं वहां लोगों को नही मिल पा रही है। पेयजल, सफाई, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था होनी चाहिए। मांगों के समर्थन में प्रदर्शन भी किया। इस दौरान अरविंद, फुरकान, सतपाल, ऋषि पाल, बिटटू पाल, गौतम, मोनू, नीरज, सोनू, अशोक कुमार कश्यप, मासूम अली, नानू, मनीष, सत्यवीर, अशोक, अमित, हरीश, राजा, संजय, सुरेंद्र, सुभाष, आदि मौजूद रहे। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भटट ने बताया कि समय-समय पर टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक होती है। चाट बाजार भी योजना में शामिल है। दूसरे चरण में उसे शामिल किया

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें