रुड़की में खुला गोयनका स्कूल
रुड़की। हरिद्वार रोड स्थित बेलडा के समीप जीडी गोयनका स्कूल का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस एके सिंह एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अ
हरिद्वार रोड स्थित बेलडा के समीप जीडी गोयनका स्कूल का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस एके सिंह एवं शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने फीता काटा। कहा कि यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। सेवानिवृत आईएएस एके सिंह ने कहा जीडी गोयनका पूरे देश में शिक्षा का बढ़ावा देने का काम कर रहा है। जिसमें जिले का पहला स्कूल रुड़की में खोला गया है। शहरी विकास मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश शिक्षा के हब के रूप में जाना जाता है। यह स्कूल उनमें एक मिल का पत्थर साबित होगा। स्कूल संचालक सचिन तनेजा और नितिन तनेजा ने कहा शिक्षा को उच्च स्तर तक पहुंचना हमारा उद्देश्य है। इस अवसर पर राम अग्रवाल, अभिषेक चंद्रा, विपिन सिंघल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।