रैली निकालकर किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
रुड़की। श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मोहनपुरा में बुधवार को शुरू हुए सात दिवसीय विशेष शिवि

श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का मोहनपुरा में बुधवार को शुरू हुए सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वल्लन एवं हवन करके किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग, डॉ पीयूष गर्ग, डॉ नागेंद्र सिंह लाइब्रेरी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ कामना जैन एवं विशेष शिविर की स्वयंसेवी छात्राओं ने मिलकर पूजन हवन किया। प्राचार्या डॉ अनुपमा गर्ग ने कहा कि सात दिवसीय शिविर में छात्राओं को सामाजिक जनजीवन से जुड़ी बहुत कुछ नई बातें सीखने का अवसर मिलेगा। इसलिए शिविर का लाभ उठाते हुए स्वयं जागरूक होने के साथ-साथ समाज में भी जागरूकता लाने का प्रयास करें। इसके बाद स्वयंसेवियों ने गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।