ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीऔद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन किया

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन किया

उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है। बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने झबरेड़ा विधानसभा में करीब 50 करोड़ के राज्य योजना...

औद्योगिक क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य का उदघाटन किया
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 17 Oct 2019 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने सलेमपुर तिराहे से इंडस्ट्रियल एरिया तक सीसी सड़क व गली नंबर बीस में सड़क का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत झबरेड़ा विधानसभा में 50 करोड़ के राज्य योजना से विकास कार्यों को स्वीकृति दे चुके हैं। केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक से विधानसभा क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय बनाने की भी मांग की गई है। उन्होंने इसे जल्द पूरा करने का अश्वासन दिया है। कहा कि 21 अक्तूबर को मुख्यमंत्री रुड़की पहुंच रहे हैं, उन्होंने आशा जताई कि सीएम उनकी विधानसभा के लिए बड़ी सौगात देंगे। इस मौके पर रंजन सैनी, सुलेख चंद सैनी, डॉ. सुरेश चौधरी, मछन्दर सैनी, डिंपल सैनी, विवेक कांबोज, रियासत अली, जितेंद्र कुमार, सुबोध शर्मा, जसवंत सिंह, विकास सैनी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें