ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीटांडा बंहेडा मामले में एक पक्ष ने रिपोर्ट लिखाई पांच पर मुकदमा

टांडा बंहेडा मामले में एक पक्ष ने रिपोर्ट लिखाई पांच पर मुकदमा

हिन्दुस्तान फॉलोअप मंगलौर। हमारे संवाददातादो दिन पहले टांड़ा बंहेड़ा गांव में देर रात हुए बवाल में फायरिंग, पथराव के मामले में एक पक्ष की ओर से कोतवली पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।दो...

टांडा बंहेडा मामले में एक पक्ष ने रिपोर्ट लिखाई पांच पर मुकदमा
Center,DehradunSun, 04 Jun 2017 05:44 PM
ऐप पर पढ़ें

हिन्दुस्तान फॉलोअप मंगलौर। हमारे संवाददातादो दिन पहले टांड़ा बंहेड़ा गांव में देर रात हुए बवाल में फायरिंग, पथराव के मामले में एक पक्ष की ओर से कोतवली पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।दो दिन पूर्व शुक्रवार रात को गांव टाडा बंहेड़ा में दो पक्षों में हुए विवाद के दौरान जमकर पथराव और हवाई फायर हुई थी। इस दौरान दो लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। घायल एक पक्ष की ओर से साबिया के गले ओर दूसरे पक्ष की ओर से मसरूर के पैर में तमंचे से चली गोली के छर्रे लगे थे। दोनों घायलों को हायर सेंटर देहरादून में उपचार चल रहा है। कोतवाली प्रभारी जवाहर लाल ने बताया कि घटना को लेकर एक पक्ष की ओर से जाहिद की तहरीर पर गांव के महबूब, महफूज, गुलशाद, नवाब व मसरुफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जाहिद का आरोप है घटना के दिन आरोपी धारदार हथियारों से लेस होकर उसके भाई जाबिर के घर में घुस आए और मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया। इस दौरान गोली चलने से वादी की पुत्री सबिहा गम्भीर रूप से घायल हो गई। शोर शराबे पर आस पास के लोगों के आ जाने पर आरोपी फरार हो गए। बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें