ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकामरेडों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

कामरेडों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

कामरेडों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शनर, संवाददाता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी ने बढ़ती महंगाई के...

कामरेडों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,हरिद्वारTue, 12 Apr 2022 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कम्युनिस्ट पार्टी जिला कमेटी ने बढ़ती महंगाई पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शहीद भगतसिंह चौक से चंद्राचार्य चौक तक जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

मंगलवार को चंद्राचार्य चौक में हुए कार्यक्रम में कामरेड नेताओं ने कहा आज आम आदमी का मंहगाई के इस दौर में जीना मुश्किल हो गया है। खाद्य पदार्थों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। इसकी तुलना में आय लगातार कम होती जा रही है। मेहनतकश वर्ग को दो वक्त का खाना जुटाना मुश्किल हो गया है। कामरेड नेताओं ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से सभी चीजें महंगी होती जा रही हैं। सरकार के पास महंगाई कम करने को लेकर कोई नीति नहीं है। अच्छे दिन का वादा करते सत्ता में आने वाली मोदी सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है। इस दौरान जिला मंत्री आरसी धीमान, उत्तराखंड राज्य सचिव मण्डल सदस्य एमपी जखमोला, आरपी जखमोला, सीटू जिलाध्यक्ष पीडी बलोनी, हरीश चंद, लालददीन, सतकुमार, विजयपाल आदि शामिल रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें