ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमहत्वपूर्ण::: पत्र वितरकों को आप ऑनलाइन कर सकते हैं भुगतान

महत्वपूर्ण::: पत्र वितरकों को आप ऑनलाइन कर सकते हैं भुगतान

मगर वर्तमान हालत में इनका भुगतान रुक गया है। ऐसे में आप ऑनलाइन पेमेंट कर वितरकों का मासिक बिल चुकता कर सकते हैं। देश में इन दिनों लॉक डाउन है। लोग अपने घरों में हैं। ऐसे में आप तक प्रमाणिक खबरें...

महत्वपूर्ण::: पत्र वितरकों को आप ऑनलाइन कर सकते हैं भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 01 Apr 2020 06:43 PM
ऐप पर पढ़ें

सर्दी, गर्मी और बरसात हर मौसम में आंख खुलने से पहले ही आपके घर अखबार पहुंचाने वाले वितरक कोरोना लॉकडाउन में भी अपना काम मुस्तैदी से कर रहे हैं। जब लोग घर में हैं तब अखबार में छपी देश-दुनिया की प्रमाणिक खबरें आप तक पहुंचाने के लिए वितरक घर-घर जा रहे हैं। मगर वर्तमान हालत में इनका भुगतान रूक गया है। ऐसे में आप ऑनलाइन पेमेंट कर वितरकों का मासिक बिल चुकता कर सकते हैं।

देश में इन दिनों लॉकडाउन है। लोग अपने घरों में हैं। ऐसे में आप तक प्रमाणिक खबरें पहुंचाना और जरूरी हो गया है। आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस काम को हमेशा की तरह इस मुश्किल दौर में भी बखूबी कर रहा है। अभिकर्ता से लेकर वितरक तक अपने काम में जुटे हैं। हमेशा की तरह तड़के ही आपके घर तक अखबार पहुंचा देता है। मगर लॉकडाउन की वजह से अखबार का मासिक बिल आप तक नहीं पहुंच पा रहा है। इससे अखबार वितरकों को आर्थिक संकट झेलना पड़ रहा है। ऐसे हालात में जब समाज का प्रत्येक तबका कोरोना को हराने के लिए अपनी आदतें बदल रहा है। एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। तो आप भी वितरक को मासिक भुगतान नगद में करने की अपनी सालों पुरानी आदत बदल सकते हैं। अपने अखबार का मासिक बिल ऑनलाइन चुका सकते हैं। इसके वितरकों को इस परिस्थिति में आर्थिक संकट से उबरने में मदद मिलेगी। अखबार का ऑनलाइन भुगतान वितरक के पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, आरटीजीएस आदि माध्यमों से किया जा सकता है।

000

इस मुश्किल समय में सबको साथ खड़ा होना होगा। आपसे अपील है कि घर से न निकलें। हम कोरोना को हराने की लड़ाई लड़ रहे हैं। अखबार आपको सही समय पर सही खबर दे रहा है।

नरोत्तम त्यागी, अभिकर्ता रुड़की

------------------

जब कुछ कर दिखाने का समय आया है तो हम पीछे नहीं हटेंगे। हमें समझदारी दिखानी होगी। सभी आगे आएं और मिलकर कोरोना को हराएं।

पवन, वितरक, रुड़की

-----------------------------

सौभाग्यशाली हूं कि इस मुश्किल वक्त में कुछ योगदान दे पा रही हूं। अखबार आपको विश्वसनीय जानकारी दे रहा है। लॉकडाउन का पालन कर कोरोना को हराएं।

रेणू गर्ग, अभिकर्ता, झबरेड़ा

------------------------

हम सभी के लिए कठिन समय है। सोशल डिस्टेंश का पालन करें। हमें एक-दूसरे पर भरोसा करना होगा। प्रशासन की ओर से जारी गाइड लाइन का पालन करें।

प्रमोद कुमार, अभिकर्ता, गुरुकुल

---------------------

इस समय वितरक अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आप तक सही खबर पहुंचाना बहुत जरूरी है। अखबार इस काम को कर रहा है। घर रहिए, सुरक्षित रहिए, सहयोग करिए।

योगेंद्र सिंह, वितरक, रुड़की

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें