ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबच्चों को बताया अनुशासन, समय और परिश्रम का महत्व

बच्चों को बताया अनुशासन, समय और परिश्रम का महत्व

रुड़की। केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट शिविर के अंतिम दिन का शुभारंभ सर्व धरम प्रार्थना से हुआ। उसके पश्चात सभी स्काउट का परिणाम घोषित कर उन्हें सर्टिफिकेट बांटे गए...

बच्चों को बताया अनुशासन, समय और परिश्रम का महत्व
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 31 Aug 2018 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट शिविर के अंतिम दिन का शुभारंभ सर्व धर्म प्रार्थना के साथ हुआ। उसके पश्चात सभी स्काउट का परिणाम घोषित कर उन्हें सर्टिफिकेट बांटे गए । प्राचार्य विपिन कुमार त्यागी ने मुख्य अतिथि व लगभग 220 स्काउट के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के त्रिरत्नों अनुशासन, समय का महत्व और परिश्रम को हम इस शिविर में सीखते हैं। इन तीनों मूल्यों को आत्मसात करने से ही कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के लक्ष्यों को पूरा कर सकता है। स्काउट और गाइड से हमें अनुशासन पालन करने की शिक्षा मिलती है। लीडर ऑफ कैंप टीडी पन्त ने शिविर के लक्ष्यों और उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए नारों के माध्यम से बच्चों के जोश भरा तथा उन्हें जीवन में एक अच्छा स्काउट, देश का एक जिम्मेदार साहसी और कर्मठ नागरिक बनने की प्रेरणा दी। मौके पर उप-प्रचार्य मदन पाल, एसपी पन्त, प्राचार्य अरविन्द कुमार, कर्नल सुनील गुप्ता, टीडी पन्त, एनपी सिंह, केवी मुक्तेश्वर, पंकज मणि, घनश्याम शर्मा, कलीराम, पीयूष निगम, प्रशांत सिंह आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें