Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsIIT Sports Club Concludes Annual Competition Ravi Mohan Emerges Champion Again

ग्यारह मेडल जीतने के साथ ओवर ऑल चैंपियन रहे रवि

आईआईटी सेवानिवृत कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विगत एक माह से चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस प्रतियो

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSun, 10 Nov 2024 05:22 PM
share Share
Follow Us on

आईआईटी सेवानिवृत्त कर्मचारी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विगत एक माह से चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का समापन पुरस्कार वितरण के साथ किया गया। इस प्रतियोगिता के ओवर ऑल चैंपियन इस वर्ष भी पिछले वर्ष के रवि मोहन ही रहे। इसके साथ बेस्ट हूटर का पुरस्कार सुरेंद्र साहनी को मिला। विजेता खिलाड़ियों और टीमों को मैडल देकर सम्मानित किया गया। आईआईटी परिसर स्थित ओपी जैन ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महानिदेशक सेंट्रल इंस्टीट्यूट पेट्रो केमिकल इंजियनरिंग एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार प्रोफेसर डॉक्टर शिशिर सिन्हा रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का सम्मान करते हुए कहा कि खेल की कोई उम्र और कोई सीमा नहीं है। जहां खेल मनोरंजन का साधन है तो वहीं स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अपने काम के साथ कर्मचारियों ने खेल में बढ़चढकर भागीदारी की, यह सराहनीय है। विशिष्ट अतिथि आईआईटी प्रोफेसर एवं क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने कहा कि एक माह तक चले खेलों में खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाया।

विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रोफेसर नरेन्द्र सिंह, कर्नल दीपक ठाकुर, सुभाष सैनी , राजकुमार सिंधु, शशि चौधरी ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी अतिथियों ने विभिन्न खेलों क्रिकेट, बास्केट बॉल, बैडमिंटन,दौड़ आदि में विजयी रहे खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। 11 मैडल जीतकर ओवर ऑल चैंपियन रहे रवि मोहन का सम्मान ट्रॉफी के साथ किया गया। इसके साथ ही पैरामेडिकल खिलाड़ी अनिवेश सिंह हुड्डा ने सामान्य वर्ग में प्रतिभाग करते हुए छह मैडल जीते। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. इंद्रवीर सिंह और संचालन मानपाल शर्मा ने किया। क्लब के अध्यक्ष ठाकुर राजपाल सिंह ने कहा भविष्य में इन खेलों को और भी बड़े स्तर पर किया जाएगा। इस अवसर पर ठाकुर दलजीत सिंह,अनिल शर्मा,चौधरी शिवकुमार,सीताराम शर्मा, प्रदीप सिंह चौहान,लेखराज,अरविंद कपिल, विजय पाल, सेठपाल सिंह,वरुण त्यागी,रजत कुमार, जैन सिंह सैनी,एलएस हुड्डा, आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें