ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबेटी नहीं बची तो पूजने को कहां से आएंगी देवियां

बेटी नहीं बची तो पूजने को कहां से आएंगी देवियां

स्वास्थ्य विभाग ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन...

बेटी नहीं बची तो पूजने को कहां से आएंगी देवियां
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 24 Jan 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज में गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में उन्होंने बच्चों को देश के सर्वांगीण विकास में मातृशक्ति के योगदान और बालिका शिक्षा का महत्व समझाया। बाद के कॉलेज के बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को अभियान के बारे में जागरूक किया। लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने गोष्ठी की शुरुआत की। उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति में नारी को देवी मानकर उसकी पूजा करने की परंपरा है। पर अगर बच्चियां नहीं बचेंगी तो पूजने के लिए देवियां कहां से आएंगी। प्रधानाचार्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि देश तेजी से तरक्की कर रहा है। पूरी दुनिया में भारत के नौजवानों की कार्यकुशलता और ज्ञान का डंका बज रहा है। अंत में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने नगर में रैली निकालकर लोगों को अभियान के प्रति जागरूक किया। इससे पूर्व उदल सिंह, आशीष शर्मा, अरविंद गर्ग, संजय चौधरी, आरसी कटारिया, अश्विनी शर्मा, राजकुमार, विकास सैनी, विकास चौधरी आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें