ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं: सुरेश जैन

मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं: सुरेश जैन

रुड़की। कार्यालय संवाददातावासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करने कांग्रेस से चुनाव लड़े पूर्व विधायक सुरेश...

मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं: सुरेश जैन
Center,DehradunTue, 23 May 2017 11:08 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की। कार्यालय संवाददातावासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे बजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के चौथे दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता करने कांग्रेस से चुनाव लड़े पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन पहुंचे। इससे राजनीतिक हलकों में चर्चा गरम हो गई है। पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन 12 साल की उम्र से ही आरएसएस से जुड़े रहे हैं। आरएसएस व भाजपा के कार्यक्रमों में वे बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। लेकिन विधानसभा चुनाव 2017 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने कांग्रेस के टिकट से रुड़की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन उनके आवास पर कांग्रेसी झंडे अब दिखाई नहीं देते। जानकार उन्हें आरएसएस के कट्टर कार्यकर्ता के रूप में देखते हैं। उधर, बजरंग दल के कार्यक्रम में मंच पर बैठे जैन को देख राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन का कहना है कि कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए मैं गया था। मैं आरएसएस स्वयंसेवक हूं। विधायकी जीतता तो भी आरएसएस नहीं छोड़ता। कांग्रेस से चुनाव लड़ लिया यह अलग बात है। आरएसएस के कार्यक्रम में कोई भी जा सकता है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री शिव प्रसाद त्यागी का कहना है कि यह कार्यक्रम हिन्दू समाज के लिए था। हिन्दू मानसिकता का हर व्यक्ति इस कार्यक्रम में बेझिझक आ सकता है। पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन भी हिन्दू मानसिकता के चलते अतिथि के रूप में आए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें