ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीपति-पत्नी ने एक-दूसरे का सिर फोड़ा

पति-पत्नी ने एक-दूसरे का सिर फोड़ा

मारपीट के बाद एक दर्जन लोग कोतवाली पहुंचे पुलिस ने मामले को घर में सुलझाने की दी सलाह रुड़की। हमारे संवाददाता किसी बात को लेकर पति-पत्नी में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों के सर फूट गये। मारपीट...

पति-पत्नी ने एक-दूसरे का सिर फोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 10 Mar 2018 03:47 PM
ऐप पर पढ़ें

किसी बात को लेकर पति-पत्नी में मारपीट हो गई। मारपीट में दोनों के सर फूट गए। मारपीट की सूचना पाकर दोनों पक्ष के लोगों ने कोतवाली में आकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। पत्नी ने पति पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को फटकार लगाते हुए घर में ही मामले को सुलझाने की सलाह दी। पुलिस ने चेतावनी दी है कि शांति बिगाड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र तेगचंद सिंह अपने परिवार के साथ श्यामनगर में रहता है। किसी बात को लेकर पति-पत्नी में कहासुनी हो गई। गाली-गलौच के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। दोनों के बीच जमकर हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को लहूलुहान कर दिया। हंगामा होते देख परिवार के अन्य लोगों ने बीच बचाव कराने का प्रयास किया। लेकिन दंपति ने किसी की नहीं सुनी। जिसके बाद दंपति को समझाने वाले लोगों में भी बहस हो गई। शनिवार सुबह दोनों पक्षों के लोग गंगनहर कोतवाली आ धमके। परिवार के लोगों ने एक दूसरे पर आरोप- प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिए। मामला बढ़ने पर परिवारों के लोगों ने एक दूसरे को कोतवाली में ही गालियां देनी शुरू कर दी। पत्नी ने आरोप लगाते हुए बताया कि पति का दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग है। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच कहासुनी हो चुकी है। प्रेमिका के चक्कर में पड़कर पति उसे मारना चाहता है। ताकि घर की जमीन जायदाद को खुर्दबुर्द कर सके। बेटा भी उसकी नहीं सुनता है। इंस्पेक्टर कमल कुमार लुंठी ने बताया की परिवार के लोगों को समझा बुझाकर मामले को सुलझा दिया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने की सलाह दी गई है। हंगामा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें