ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसिस्टम से नाउम्मीद लोगों ने खुद भरे गड्ढ़े

सिस्टम से नाउम्मीद लोगों ने खुद भरे गड्ढ़े

रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर लोगों ने भरे गड्ढ़े रुड़की। हमारे संवाददाता रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर हुए गडढ़ों को भरने में सिस्टम की ओर से कोई पहल होती न देख अब लोगों ने खुद ही गडढ़ों को भरना शुरू कर दिया। शहर...

सिस्टम से नाउम्मीद लोगों ने खुद भरे गड्ढ़े
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 07 Sep 2018 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर हुए गड्ढों को भरने में सिस्टम की ओर से कोई पहल होती नहीं देख अब लोगों ने खुद ही गड्ढों को भरना शुरू कर दिया है। शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हाईवे पर खुद ही गड्ढे भरे।हाईवे की हालत बारिश के बाद खस्ताहाल है। मलकपुर चुंगी से लेकर कोर के पास तक हरिद्वार हाईवे पूरी तरह खराब हो चुका है। हालात ये हैं कि लोग किसी तरह सफर कर रहे हैं। गड्ढे भरने में लोगों को सिस्टम से कोई उम्मीद नहीं है। मलकपुर चुंगी से लेकर कोर तक सड़क पूरी तरह खराब है। बड़े-बड़े गड्ढे वाहनों की रफ्तार रोक रहे हैं। बड़े वाहन तो किसी तरह निकल पा रहे हैं। दुपहिया और छोटे वाहन चालकों को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क को ठीक करने में सिस्टम की ओर से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे परेशान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खुद ही सड़क ठीक करनी शुरू कर दी। सड़क की मिट्टी हटाकर शुक्रवार को गड्ढे भरवाए गए। इस दौरान डॉ. नवीन खन्ना, डॉ. श्रवण, जूली, सीमा, संदीप, फिरोज, रईस आदि मौजूद थे। इससे पहले नारसन में लगातार दुर्घटनाओं के बाद पुलिस ने गड्ढे भरवाए थे। कांवड़ के दौरान पुलिस की ओर से भी परेशानी को देखते हुए गड्ढे भरवाए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें