ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया

बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया

शिक्षकों के कठिन परश्रिम का नतीजा है कि स्कूल ने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। इस दौरान मौ.खलील, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद उस्मान, हाजी मौ.कामिल सलमानी, अब्दुल वाजिद, अहसान, अफजाल अली, तमरेज,...

बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 23 Jul 2020 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

सीबीएसई की कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय नंबर एक की छात्रा साहिबा ने बिना कोचिंग के 94.5 फीसदी अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहिबा की छोटी बहन साजिया ने 90.2 अर्जित कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।

मेयर गौरव गोयल ने दोनों छात्राओं के बंघेड़ी महावतपुर आवास पर पहुंचकर मिठाई खिलाई। परिजनों को बधाई देकर कहा कि विद्यार्थियों और शिक्षकों के कठिन परश्रिम का नतीजा है कि स्कूल ने बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त किया है। इस दौरान मोहम्मद खलील, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद उस्मान, हाजी मौ.कामिल सलमानी, अब्दुल वाजिद, अहसान, अफजाल अली, तमरेज, अकरम, अमर अली, मलिक शादाब, इमरान देशभक्त, आलोक सैनी आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े