ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीहिस्ट्रीशीटर ने किसान को दी जान से मारने की धमकी

हिस्ट्रीशीटर ने किसान को दी जान से मारने की धमकी

हिस्ट्रीशीटर ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर आरोपी को तमंचे और दो जिंदा कारतूस संग हिरासत में लिया है। लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया...

हिस्ट्रीशीटर ने किसान को दी जान से मारने की धमकी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 14 Nov 2018 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

हिस्ट्रीशीटर ने किसान को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर आरोपी को तमंचे और दो जिंदा कारतूस संग हिरासत में लिया है। लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया।सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के जौरासी निवासी सिकन्दर पुत्र लतीफ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि आरोपी और उसके भाई ने एक सप्ताह पूर्व मारपीट कर घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। मामले के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। देर रात पुलिस को पीड़ित ने सूचना दी की आरोपी तमंचा लेकर ढंडेरा के पास खड़ा है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार होने लगा। फरार होता देख पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर दी। इसके बाद पुलिस ने ढंडेरा फाटक से कुछ ही दूरी पर आरोपी को धर दबोचा। पकड़ में आने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले आई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पीड़ित ने एक सप्ताह पूर्व मारपीट के मामले में केस दर्ज कराया था। पीड़ित को डरा धमका कर केस वापस कराना चाह रहा था। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी जौरासी निवासी रियासत को देसी तमंचे और दो जिंदा कारतूस के साथ ढंडेरा फाटक के पास से पकड़ा गया है। लिखा पढ़ी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, आशुतोष और राहुल शामिल रहे।आरोपी कई बार जा चुका है जेलपकड़ा गया आरोपी रियासत हिस्ट्रीशीटर है। सितम्बर में सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी पर गुंडा एक्ट लगाई थी। आरोपी की कुंडली खंगाली गई तो पता चला की आरोपी लम्बे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी रियासत पर आर्म्स एक्ट, गोकसी, वन अधिनियम आदि कई मामलों में करीब दस केस दर्ज है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें