
कविता पठन प्रतियोगिता में अदिति रही प्रथम
संक्षेप: रुड़की संवाददाता। मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. अमिता श्रीवास्तव, अनुपमा वर्मा, कोमल, वंदना आदि ने किया। इस दौरान आयोजित स्वरचित कविता प्रतियोगिता में याचना ने प्रथम, भारती द्वितीय, रिया ने तृतीय व भूमिका ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। आशु भाषण में वंशिका, रिया, नाजिया, ईशा, कविता पठन में अदिति, नाजिया, आयुषी, मनतशा ने क्रमश पहला, दूसरा, तीसरा व सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




