पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पॉलीथिन हटाने का संकल्प लिया
भगवानपुर, संवाददाता। भलस्वागाज स्थित ओमवती डिग्री कॉलेज में सोमवार को हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय की सुरक्षा और पॉलीथिन हटाकर पर्यावरण बचाने का स

भलस्वागाज स्थित ओमवती डिग्री कॉलेज में सोमवार को हिमालय बचाओ अभियान के तहत हिमालय की सुरक्षा और पॉलीथिन हटाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया है। इसमें स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं समेत 100 के करीब छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सोमवार को भलस्वागाज स्थित ओमवती डिग्री कालेज में डिग्री कॉलेज में हिन्दुस्तान के हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ ली। कॉलेज में शिक्षक-शिक्षिकाओं और बच्चों ने हिमालय की सुरक्षा व पॉलीथिन हटाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार लक्ष्मी ने सभी को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए अन्य लोगों को भी मुहिम से जोड़ने का आह्वान किया। बच्चों को हिमालय का महत्व बताते हुए कहा कि हिमालय से देश की सीमा सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




