सीएससी में होंगी थायराइड और हेपेटाइटिस जैसी जांचें
नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाइटेक पैथोलॉजी लैब का भवन बनकर तैयार सीएससी में होंगी थायराइड और हेपेटाइटिस जैसी जांचें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाइटेक पैथोलॉजी लैब का भवन बनकर तैयार हो गया है। लैब के लिए कुछ मशीने भी आ गयी हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन माह बाद लैब का कार्य संपूर्ण हो जाएगा। जिसके बाद यहा ज्यादातर गंभीर बीमारियों की महंगी जांच उपलब्ध हो जाएगी। अभी तक सीएचसी की पैथोलॉजी लैब में केवल साधारण खून जांच की ही सुविधा उपलब्ध थी। इसके अलावा गंभीर रोगों का पता लगाने के लिए मरीज के सैंपल को अस्पताल से बाहर भेजा जाता है। जिसकी जांच रिपोर्ट आने में भी समय लग जाता है। पिछले कुछ वर्षों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हाईटेक पैथोलॉजी लैब के लिए भवन निर्माण कार्य चल रहा था। अब यह निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ.एके श्रीवास्तव ने बताया कि अत्याधुनिक मशीनों से लैस पैथोलॉजी लैब बनने से मरीजो को काफी लाभ मिलेगा। कई गंभीर बीमारियों का पता आसानी से यही पर लगाया जा सकेगा। इसके अलावा मरीजों को ज्यादातर महंगी जांच अस्पताल में ही उपलब्ध हो जाएंगी। कैंसर, थायराइड, हेपेटाइटिस समेत काफी रोगों की जांच कराने के लिए मरीजो को प्राइवेट लैब नही जाना पड़ेगा। केंद्र प्रभारी ने बताया कि उम्मीद जताई जा रही है कि दो से तीन महीने में अत्याधुनिक लैब अपना कार्य शुरू कर देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।