ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखेल जीवन में सर्वांगीण विकास में सहायक

खेल जीवन में सर्वांगीण विकास में सहायक

जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप आयोजित की...

खेल जीवन में सर्वांगीण विकास में सहायक
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 13 Oct 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जिला स्तरीय एथलेटिक चैंपियनशिप आयोजित की गई। चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी ने किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। खेल ही जीवन में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने वाले संगठन ही आज राज्य में खिलाड़ियों का नाम रोशन कर रहे हैं। उद्घाटन समारोह के विशिष्ट अतिथि राजकुमार सिंह रहे। एसोसिएशन के जिला सचिव भारत भूषण ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया। जिसका कैंप 25, 26 व 27 अक्तूबर को लगेगा। मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, शिवम सैनी, रितेश कुमार, अनुज कुमार, जसवीर सैनी, अरशद, निशु कुमार आदि ने प्रतियोगिता आयोजन में विशेष भूमिका निभाई। समापन समारोह में मास्टर अमजद उस्मानी, आशीष पंडित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें