ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीइबादत के साथ गरीबों और यतीमों की करे मदद

इबादत के साथ गरीबों और यतीमों की करे मदद

मुकद्दस रमजान के महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है इस महीने के अरबी भाषा में कई नाम है जिनमें से मशहूर नाम रमजान मुबारक...

इबादत के साथ गरीबों और यतीमों की करे मदद
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 16 May 2020 05:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मुकद्दस रमजान के महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है। इस महीने के अरबी भाषा में कई नाम हैं जिनमें से मशहूर नाम रमजान मुबारक है। इस महीने को बरकत वाला महीना भी कहा गया है। साथ ही इस महीने में रोजे के साथ-साथ दूसरी इबादत है करने का भी हुक्म जारी किया गया है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद राहत अब्बास नकवी ने एक अपील जारी करते हुए कहा कि रमजान के आखिरी अशरे में खुदा की दिल खोलकर इबादत करें। उन्होंने कहा कि रमजान उल मुबारक का मुकद्दस महीना बड़ा ही बरकत वाला महीना है। खुदा से इस महीने में रहमत की दुआ मांगे पूरी दुनिया में जो महामारी फैली हुई है उसके खात्मे के लिए भी विशेष दुआ की जाए ताकि पूरी दुनिया में इंसानियत बाकी रहे तथा एक बार फिर उसी तरह से लोग जिंदगी गुजारे जिस तरह से आमतौर पर गुजारते आए हैं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लॉकडाउन तथा महामारी के चलते सभी लोगों के सामने रोजगार का संकट है ऐसे में ईद के पवित्र त्योहार को सादगी से मनाया जाना चाहिए जिन लोगों के पास धन है वह इस बात का ख्याल रखें कि उनके पड़ोस में जो गरीब बच्चे रहते हैं उनकी भी मदद की जाए। ऐसा न हो कि नए कपड़े पहन कर बच्चे निकले तथा गरीबों के बच्चे उनको देखकर हीन भावना का शिकार हो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें