जम्मू जाने वाली कई ट्रेनें रास्ते में रोकी गईं
लक्सर, संवाददाता। भारी बारिश के चलते जम्मू रेल मंडल के कई स्टेशनों और रेल सेक्शनों में पानी भर गया है, जिससे गुरुवार को भी रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावि

भारी बारिश के चलते जम्मू रेल मंडल के कई स्टेशनों और रेल सेक्शनों में पानी भर गया है, जिससे गुरुवार को भी रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। हालात को देखते हुए रेलवे ने बेगमपुरा, अमरनाथ, हेमकुंड एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद कर दिया, जबकि कुछ ट्रेनों को जम्मू से पहले ही शॉर्ट टर्मिनेट कर जालंधर सिटी, अंबाला और लुधियाना जैसे स्टेशनों पर रोक दिया गया। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पिछले कुछ दिनों से जम्मू क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। इससे जम्मू रेल मंडल के कुछ स्टेशनों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जो ट्रेनों के संचालन में बाधा बन रही है।
गुरुवार को जम्मूतवी, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और उधमपुर स्टेशन आने-जाने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रेल मुख्यालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, बेगमपुरा एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस समेत कुल छह ट्रेनों को पूरी तरह रद कर दिया गया। वहीं अर्चना एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर वैकल्पिक स्टेशनों पर रोका गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




