Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsHeavy Rain and Storm Disrupt Traffic in Sultanpur Fire Service Responds

सुल्तानपुर में सड़क पर गिरा पेड़, यातायात बाधित

बीते शुक्रवार रात तेज बारिश और आंधी के कारण सुल्तानपुर में हरिद्वार-लक्सर रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास एक पेड़ गिर गया। इस घटना से यातायात बाधित हो गया। फायर स्टेशन लक्सर की टीम ने आपदा उपकरणों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीSat, 28 Dec 2024 04:24 PM
share Share
Follow Us on

बीते शुक्रवार की देर रात आई तेज बारिश और आंधी के कारण सुल्तानपुर में हरिद्वार-लक्सर रोड पर नायरा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। सूचना पर पहुंची फायर स्टेशन लक्सर की टीम ने आपदा उपकरणों की मदद से रात को ही पेड़ को काटकर मार्ग पर यातायात सुचारु करवाया। रात करीब दस बजे फायर स्टेशन लक्सर प्रभारी को फोन पर सुल्तानपुर में बेगम पुल के पास स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर एक पेड़ गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वह फायर सर्विस यूनिट के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर कटर की सहायता से पेड़ को काटकर बाधित यातायात को सुचारू करवाया। फायर सर्विस यूनिट के प्रभारी कृपाराम शर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही तेजी से घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक आपदा उपकरणों की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया। पेड़ की शाखों को काटकर यातायात को सुचारु किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें