ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीसाढ़े चौदह हजार बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

साढ़े चौदह हजार बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप

विकासनगर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत उप जिला चिकित्सालय के सेवित क्षेत्र में रविवार को 14677 नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इसके लिए...

साढ़े चौदह हजार बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप
हिन्दुस्तान टीम,विकासनगरSun, 31 Jan 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासनगर।राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत उप जिला चिकित्सालय के सेवित क्षेत्र में रविवार को 14677 नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इसके लिए क्षेत्र को पांच सेक्टरों में बांट कर 168 बूथ बनाए गए थे। विकासनगर सेक्टर में 1684 नौनिहलों, पश्चिमीवाला में 3271, हरबर्टपुर में 5450, रुद्रपुर में 2110 और कुंजा में 2162 नौनिहालों को उनके बूथ पर पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. केके शर्मा, शमशेर चौहान, मंजूबाला, डा. अखिलेश बहुगुणा, प्रदीप टमटा, विभा, कमल सिंह, चमन सिंह, मायावती, दीपा चौहान, वीके राय, उषा आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर राइंका छरबा की एनएसएस इकाई के स्वयं सेवकों ने पोलियो बूथ पर जाकर नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में स्वास्थ्य कर्मियों की सहायता की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें