ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीलक्सर में कोरोना के इलाज के लिए बनाया अलग विंग

लक्सर में कोरोना के इलाज के लिए बनाया अलग विंग

केरल में कोरोना से संक्रमित एक मामला सामने आया है। पर अभी उत्तराखंड में कहीं भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खतरे से निपटने के लिए गंभीरता से तैयारी में...

लक्सर में कोरोना के इलाज के लिए बनाया अलग विंग
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 03 Feb 2020 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

अभी प्रदेश में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है, फिर भी स्वास्थ्य विभाग इससे निपटने की तैयारियों में जुटा है। लक्सर में भी इसकी गंभीरता को लेते हुए विभाग ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए अलग से विंग बना दिया है। सभी एएनएम और आशाओं को भी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।कोरोना वायरस को लेकर इस समय पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मची हुई है। गत दिवस केरल में कोरोना से संक्रमित एक मामला सामने आया है। पर अभी उत्तराखंड में कहीं भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोरोना के खतरे से निपटने के लिए गंभीरता से तैयारी में जुट गया है लक्सर में भी विभाग कोरोना से निपटने की तैयारी कर रहा है लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि क्षेत्र की सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस के लक्षण और उसके उपचार के बारे में बताया गया है। साथ ही उनसे अपने-अपने क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं यदि कहीं भी किसी मरीज में कोरोना जैसे लक्षण पाई जाने की जानकारी मिलती है तो एएनएम आशा तत्काल सीएचसी पर सूचित करेंगे सीएचसी की टीम मौके पर जाकर उसकी पूरी जांच करेगी यदि जांच में कोरोना की पुष्टि होती है तो उसका इलाज शुरू किया जाएगा। बताया कि कोरोना के इलाज के लिए लक्सर सीएचसी पर अलग से एक आइसोलेटेड विंग बना दिया गया है जरूरत पड़ने पर मरीज को यहां भर्ती किया जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें