ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीराहत शिविर में सुबह शाम हेागी स्वास्थ्य की जांच

राहत शिविर में सुबह शाम हेागी स्वास्थ्य की जांच

29 मार्च को केंद्र सरकार के आदेश पर सभी प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई थी। इस दौरान पैदल अपने घरों को लौट रहे मजदूर जहां थे, उन्हें वहीं रोककर राहत शिविर में भेज दिया गया था। लक्सर में भी बनाए गए...

राहत शिविर में सुबह शाम हेागी स्वास्थ्य की जांच
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 20 Apr 2020 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

तारुड़की के राहत शिविर में रह रहे यूपी के एक मजदूर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लक्सर में भी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एसडीएम के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लक्सर के पांच राहत शिविर में रुके करीब दो सौ प्रवासी मजदूरों की रोजाना दो बार जांच कर रही हैं।कोरोना के खतरे के मद्देनजर 29 मार्च को केंद्र सरकार के आदेश पर सभी प्रदेशों की सीमाएं सील कर दी गई थी। इस दौरान पैदल अपने घरों को लौट रहे मजदूर जहां थे, उन्हें वहीं रोककर राहत शिविर में भेज दिया गया था। लक्सर में भी बनाए गए पांच राहत शिविर में इस समय कुल 209 प्रवासी मजदूर रुके हुए हैं। अभी दो दिन पूर्व रुड़की के एक शिविर में रुके यूपी के मजदूर की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से लक्सर में भी तहसील प्रशासन सतर्क हो गया है। एसडीएम पूरण सिंह राणा ने स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर इस पर चर्चा की। उन्होंने रोज सुबह व शाम के समय शिविर में मौजूद प्रत्येक प्रवासी मजदूर के स्वास्थ्य की अनिवार्य जांच किए जाने के निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि लक्सर नगर के चार राहत शिविर में सुबह, शाम जांच करने के लिए डॉक्टरों की दो टीमें लगा दी गई हैं। ये टीमें उनके शरीर के तापमान सहित सभी चीजों का पूरा रिकार्ड रखेंगी। जबकि बालावाली के शिविर में ठहराए लोगों की जांच खानपुर सीएचसी की टीम कर रही है। एसडीएम राणा ने बताया कि शिविर में मौजूद पुलिसकर्मियों व वालंटियरों को भी उनका ध्यान रखने के साथ ही उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कह दिया गया है। किसी को खांसी, बुखार की शिकायत होते ही वे सूचना प्रशासन या स्वास्थ्य विभाग को देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें