ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीमदरहुड विवि में हवन का आयोजन

मदरहुड विवि में हवन का आयोजन

मदरहुड विश्वविद्यालय ने नवरात्र के प्रथम दिन हवन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवरात्रों पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत मुहिम चलायी है। जिसके अन्तर्गत बेटियों को अवसर...

मदरहुड विवि में हवन का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 17 Oct 2020 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मदरहुड विश्वविद्यालय ने नवरात्र के प्रथम दिन हवन का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने नवरात्रों पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत मुहिम चलाई है। जिसके अन्तर्गत बेटियों को अवसर प्रदान करने का निर्णय लिया है। नवरात्र के दिनों में विश्वविद्यालय आकर अपना पंजीकरण करवा सकती है, विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में से केवल (डी फार्म एवं बीएड पाठ्यक्रमों) को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों में यह अवसर प्रदान किया जाएगा। जिसके अर्न्गत प्रत्येक कोर्स में प्रथम वर्ष की टयूशन फीस की 50 प्रतिशत टूट नवरात्रों के दिनों पर मिलेगी। मौके पर कुलपति प्रो. नरेन्द्र शर्मा, निदेशक दीपक शर्मा, कुलसचिव आर कस्तूरी, अनुपम गुप्ता, विपुल शर्मा, प्रदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें