ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबदमाशों की तलाश में दबिश दी

बदमाशों की तलाश में दबिश दी

जमीन के एक मामले में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपितों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया...

बदमाशों की तलाश में दबिश दी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 28 Sep 2019 05:13 PM
ऐप पर पढ़ें

जमीन के एक मामले में धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपितों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस का एक दल शनिवार को कोतवाली पहुंचा जहां पर उसने मंगलौर पुलिस से मदद मांगी। हरियाणा पुलिस द्वारा बताया गया कि उनके राज्य में जमीन के एक मामले को लेकर धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है जिसमें कुछ लोगों को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने अपने दो साथियों के नाम बताए हैं जिनमें एक मंगलौर नगर के मोहल्ला बंदर टोल का रहने वाला है जबकि दूसरा ग्राम टांडा बनेड़ा का रहने वाला है। हरियाणा पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर बदमाशों की तलाश में दबिश दी, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया जिसके बाद हरियाणा पुलिस बैरंग लौट गई। हरियाणा पुलिस में उपनिरीक्षक अजीत सिंह तथा उनकी टीम के अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है। स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा गया है जल्द ही उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें