रुड़की पहुंचे हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष
संक्षेप: रुड़की। हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण शनिवार को रुड़की पहुंचे। यहां विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष मधू सिंह, माटी कला बोर्ड के उपा
हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण शनिवार को रुड़की पहुंचे। यहां विधायक प्रदीप बत्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष मधू सिंह, माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति आदि ने उनका स्वागत किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष रुड़की के आवास विकास स्थित अपने परिचित नरेश रोड, रकम सिंह के घर पहुंचे। यहां समाज के लोगों से काफी देर बातचीत की। फिर हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। सामाजिक कार्यकर्ता रकम सिंह, नरेश रोड आदि ने कहा कि वह एक पारिवारिक कार्यक्रम के लिए यहां पहुंचे थे। रविवार को हरिद्वार में समाज का एक बड़ा कार्यक्रम है। उसमें शामिल होने के लिए वह आ रखे हैं।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




