ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीऋषभ पंत को इंगलैंड भेजे जाने से समर्थक खुश

ऋषभ पंत को इंगलैंड भेजे जाने से समर्थक खुश

रुड़की निवासी ऋषभ पंत को इंगलैंड भेजे जाने से उनके प्रशंसकों में खुशी है। क्षेत्र के लोगों ने क्रिकेटर पंत के घर पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी। आस्ट्रेलिया के साथ रविवार को हुए मुकाबले में सलामी...

ऋषभ पंत को इंगलैंड भेजे जाने से समर्थक खुश
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीWed, 12 Jun 2019 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह कवर के तौर पर रुड़की निवासी ऋषभ पंत को इंग्लैंड भेजे जाने से उनके प्रशंसकों में खुशी है। क्षेत्र के लोगों ने क्रिकेटर पंत के घर पहुंचकर उनके परिजनों को बधाई दी। आस्ट्रेलिया के साथ रविवार को हुए मुकाबले में सलामी बल्लेबाज चोटिल हो गए थे। अंगुली की चोट के कारण वह कुछ दिन मैदान से बाहर रहेंगे। ऋषभ पंत पहले चुनी गयी टीम में शामिल नहीं थे। इससे उनके समर्थक मायूस थे। उन्हें उम्मीद थी कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर उनका चयन टीम में होगा। अब पंत को शिखर धवन के कवर के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया है। बताया गया कि ऋषभ पंत दोपहर दो बजे रुड़की के अशोक नगर ढंडेरा स्थित अपने घर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। उनके पड़ोसियों और समर्थकों ने ऋषभ को इंग्लैंड भेजे जाने पर खुशी जताई। पड़ोसियों ने ऋषभ के घर पहुंचकर उनकी मां सरोज पंत और बहन साक्षी पंत को बधाई दी। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सतीश नेगी, राजेंद्र सिंह रावत, सरोज नेगी, सरोज डिमरी, सरस्वती रावत, दीपक चंद, कुंवर सिंह, जीवानंद बुडाकोटी, सुनील नेगी, हेमंत बड़थ्वाल, मातबर सिंह रावत, हरीश जोशी, पंकज कनौजिया, शुभांशु नेगी, हिमांशु नेगी, लक्ष्मी चौहान, सुनीता नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, सुखदेव चौहान, इंद्रमोहन बड़थ्वाल, बृजेश त्यागी, मनीष पाल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें