ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर खुशी मनाई

नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर खुशी मनाई

जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर प्रमोद चौधरी कहा कि नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति का पाठ पढ़ाया है। उन्हें राज्य सभा में भेजना...

नरेश बंसल को राज्यसभा प्रत्याशी बनाने पर खुशी मनाई
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीThu, 29 Oct 2020 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

बीसूका उपाध्यक्ष नरेश बंसल को राज्य सभा के लिए प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुशील त्यागी ने कहा कि नरेश बंसल पार्टी में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। पश्चिमी मंडल अध्यक्ष प्रवीण संधु, पूर्व प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा चौधरी गजेंद्र सिंह, जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर प्रमोद चौधरी कहा कि नरेश बंसल ने कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति नीति का पाठ पढ़ाया है। उन्हें राज्य सभा में भेजना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन है।

डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि नरेश बंसल के राज्यसभा पहुंचने से प्रदेश को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में सतीश यादव, प्रोफेसर बीएल अग्रवाल, योगराज सिंह, पार्षद पति हरीश शर्मा, पूर्वक त्यागी, सुशील चौधरी, संदीप यादव, रितेश चौधरी, आशीष अग्रवाल, फारुख, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

वहीं, भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने नरेश बंसल को उत्तराखंड से राज्यसभा प्रत्याशी बनने तथा युवा क्रिकेट खिलाड़ी कार्तिक त्यागी का बीसीसीआई द्वारा राष्ट्रीय टीम में चयन होने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी। भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के गढ़वाल मंडल प्रभारी प्रदीप त्यागी ने कहा कि केवल भाजपा में ही कार्यकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया जाता है। जिसका उदाहरण नरेश बंसल को राज्यसभा भेजा जाना है। इस दौरान जिला सहसंयोजक विरेंद्र प्रभु, भोपाल सिंह सैनी, डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. अशोक आर्य, डॉ. राजबल त्यागी, डॉ. राकेश त्यागी, धर्मवीर सिंह, प्रवीण त्यागी, निशा गोयल, मधु त्यागी, सुषमा बालियान, सारिका त्यागी, श्रद्धा शर्मा, भावना शर्मा, भावना त्यागी, ममता शर्मा, कंचन अरोड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं, भाजपा के कई नेताओं ने देहरादून जाकर भी नरेश बंसल को बधाई दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
अगला लेख पढ़ें