ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीझोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत की

झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत की

नगर के मौहल्ला केशवनगर निवासी संदीप चौधरी ने कस्बे मे पशुओं की दवा का मेडिकल स्टोर खोल रखा है। संदीप ने गत दिवस एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को पत्र...

झोलाछाप पशु चिकित्सकों की शिकायत की
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 09 Mar 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के मोहल्ला केशवनगर निवासी संदीप चौधरी ने कस्बे मे पशुओं की दवा का मेडिकल स्टोर खोल रखा है। संदीप ने गत दिवस एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी को पत्र भेजकर बताया कि लक्सर क्षेत्र में कुछ दिनों से झोलाछाप पशु चिकित्सकों की संख्या बढ़ रही हे। ये लोग गांवों में जाकर खुद को डॉक्टर बताते हैं और लोगों के पालतु पशुओं का इलाज कर रहे हैं। जानकारी न होने के कारण उनके गलत इलाज से कई पशुओं की जान जा चुकी है। साथ ही दुधारू पशुओं में बांझपन की शिकायत भी बढ़ रही है। संदीप ने बताया कि इससे पहले उसने पशुपालन विभाग से इसकी शिकायत की थी, लेकिन झोलाछाप डॉक्टरों से मिलीभगत होने के कारण विभागीय अधिकारी इसमें कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। एसडीएम नेगी ने मामले में स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें