GST Meeting Addresses Traders Concerns in Roorkee जीएसटी से संबंधित जानकारियां व्यापारियों को दी, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsGST Meeting Addresses Traders Concerns in Roorkee

जीएसटी से संबंधित जानकारियां व्यापारियों को दी

रुड़की, संवाददाता। जीएसटी विभाग में आयोजित एक बैठक में सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीMon, 29 Sep 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी से संबंधित जानकारियां व्यापारियों को दी

जीएसटी विभाग में आयोजित एक बैठक में सोमवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने भाग लेकर व्यापारियों की समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। बैठक में जीएसटी से जुड़े विभिन्न सवालों पर विभागीय अधिकारियों ने विस्तार से जवाब दिए और समाधान का आश्वासन दिया। सेक्टर वन डिप्टी कमिश्नर अर्जुन सिंह राणा के नेतृत्व में जीएसटी ऑफिस रामनगर रुड़की में बैठक हुई। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल ने कहा कि जिन उत्पादों पर पहले टैक्स ज्यादा था और अब टैक्स घटकर शून्य प्रतिशत पर आ गया है। ऐसे मामलों में विभाग को स्पष्ट करना चाहिए कि व्यापारियों को पूर्व में जमा टैक्स का निस्तारण कैसे किया जाएगा।

इनपुट टैक्स का लाभ किस प्रकार मिलेगा। जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में व्यापारियों की बिक्री घटने पर नोटिस जारी करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह व्यापारियों के लिए अनावश्यक दबाव की स्थिति है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि व्यापारी द्वारा दिया गया जवाब ही अंतिम माना जाएगा और उसके आधार पर आगे की कार्रवाई नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।