ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकृषि कानून वापस ले सरकार

कृषि कानून वापस ले सरकार

तीनों कानून को वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करने, गन्ने का...

कृषि कानून वापस ले सरकार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 01 Feb 2021 04:10 PM
ऐप पर पढ़ें

किसान कामगार मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसमें कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई।

किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अवगत कराया कि कृषि कानून किसान विरोधी है। तीनों कानून को वापस लिया जाना चाहिए। साथ ही फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लागू करने, गन्ने का रेट घोषित करने की भी मांग उठाई। कहा कि पेराई सत्र शुरू हुए कई समय हो चुका है लेकिन सरकार के गन्ने का रेट तय नहीं किया गया है।कृषि कार्यों के उपयोग हेतु बिजली सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने की मांग की। इस अवसर पर सन्दीप कुमार, पप्पू , राजकुमार, शिव लाल समेत कई कार्य कर्ता माजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें