जनता दरबार में आईं बारह शिकायतें
कालेवाला गांव में सरकार का जनता के द्वार कार्यक्रम हुआ, जिसमें 12 फरियादियों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत की। प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं, जिनमें स्वामित्व योजना, राशन कार्ड और चक मार्गों से...
कालेवाला गांव में गुरुवार को सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 12 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर बाकी को संबंधित अधिकारी को सौंप दिया गया। कार्यक्रम में पहुंची प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। जिसमें ग्रामीणों ने स्वामित्व योजना, राशन कार्ड, चक मार्गों, पैमाइश समेत 12 शिकायत अधिकारियों के सामने रखीं। मौके पर दो शिकायतों का ही निस्तारण हो सका। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में आई शिकायतों का जल्द समाधान किया जाएगा। दो शिकायतों का समाधान कर शेष को संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।