ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीबीटीगंज में तार टूटने से एक हजार लोगों की बत्ती गुल

बीटीगंज में तार टूटने से एक हजार लोगों की बत्ती गुल

सूचना पर बिजलीघर नम्बर छह से लाइनमैन मौके पर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। बिजलीघर नम्बर छह से करीब पचास हजार लोगों को बिजली की आपूर्ति होती है। इस बिजलीघर पर शहर के...

बीटीगंज में तार टूटने से एक हजार लोगों की बत्ती गुल
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 23 Jun 2019 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तार टूटने से एक हजार लोगों की बिजली गुल हो गई। सूचना पर बिजलीघर नम्बर छह से लाइनमैन मौके पर पहुंचे। इस दौरान क्षेत्रवासियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।बिजलीघर नम्बर छह से करीब पचास हजार लोगों को बिजली की आपूर्ति होती है। इस बिजलीघर पर शहर के अधिकतर खपत वाले क्षेत्र जुड़े हैं। कुछ दिनों से पारा भी चालीस के पार हो रहा है। ऐसे में बिना पंखे, कुलर और एसी के लोगों का जीना मुहाल हो रहा है। खपत बढ़ने पर ओवरलोड होने से विद्युत तारों में फॉल्ट हो रहा है। रविवार दोपहर पांच बजे के करीब बिजलीघर नम्बर छह से जुड़ा विद्युत तार टूट गया। तार टूटने पर क्षेत्रवासियों ने बिजलीघर पर फोन कर समस्या बताई। इस दौरान बीटीगंज बाजार, नहर किनारे समेत करीब एक हजार क्षेत्रवासियों की बत्ती गुल हो गई। व्यापारी दिनेश गुप्ता, रोहित शर्मा, शमीम, नेहा वालिया ने बताया कि विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से दुकान पर आए ग्राहकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी होने पर ग्राहक ने खरीदारी करने से किनारा किया। एसडीओ मोहम्मद उस्मान ने बताया कि तार टूटने से दो ट्रांसफार्मरों से जुड़ी सप्लाई को बंद करने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। गर्मी में खपत ज्यादा बढ़ने पर ओवरलोड होने से तार टूट रहे हैं। लाइन को दुरूस्त करा सप्लाई चालू कर दी गई। वहीं, सिविल लाइंस क्षेत्र में भी बीच-बीच में बिजली कटौती होती रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें