ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीगौकशी कर रहे युवकों से तमंचा व कारतूस बरामद

गौकशी कर रहे युवकों से तमंचा व कारतूस बरामद

क्षेत्र के गांव खेड़ी शिकोहपुर में गोकशी की सूचना पर गौ रक्षक स्क्वायड व स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक ग्रामीण के घर पर छापामारी की। पुलिस ने मौके से दो ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया साथ ही 40 किलो...

गौकशी कर रहे युवकों से तमंचा व कारतूस बरामद
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीFri, 30 Nov 2018 05:27 PM
ऐप पर पढ़ें

क्षेत्र के गांव खेड़ी शिकोहपुर में गोकशी की सूचना पर गोरक्षक स्क्वायड व स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक ग्रामीण के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से दो ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। साथ ही 40 किलो गोमांस और उपकरण तथा दोनों युवकों से 12 बोर के दो तमंचे और कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने मांस को परीक्षण के लिए भेजने के साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी है।क्षेत्र के गांव खेड़ी शिकोहपुर में पुलिस को सूचना मिली कि एक ग्रामीण के घर पर गोकशी की जा रही है। जिसकी सूचना पर गोरक्षा स्क्वायड व भगवानपुर पुलिस ने छापामारी की। जिसमें पुलिस को देख कुछ लोग मौके से भाग निकले। तभी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दो युवकों को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से अलग-अलग 12 बोर के दो तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए। साथ ही पुलिस ने घटनास्थल से 40 किलो गोमांस के साथ उपकरण भी बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों को थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ कर रही है। उप निरीक्षक प्रवीन रावत ने बताया कि छापामारी की गई है। जिसमें दो लोगों को हिरासत में लिए गए नईम व जीशान निवासी खेड़ी शिकहोपुर के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें