ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की गाडा अंजुमन चुनाव बहिष्कार करेगी

गाडा अंजुमन चुनाव बहिष्कार करेगी

भगवानपुर, संवाददाता। कस्बे में रविवार को ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले बिरादरी के...

 गाडा अंजुमन चुनाव बहिष्कार करेगी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 03 Sep 2023 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्बे में रविवार को ऑल इंडिया गाडा अंजुमन के बैनर तले आयोजित महापंचायत में छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले बिरादरी के चुनावों का बहिष्कार करने का फैसला किया गया। इस दौरान सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए काम करने का भी निर्णय लिया गया।
सभा को संबोधित करते हुए कारी मुद्दसिर ने कहा कि कुछ लोग बंद कमरे में समाज के सरपंच चुन रहे हैं जो सरासर गलत है। कहा कि समाज के जिम्मेदार लोग होने के नाते सबका फर्ज बनता है कि वह समाज हितों में काम करें। वहीं, चुने गए लोग समाज की आड़ में अपनी व्यक्तिगत राजनीति चमका रहे हैं। कहा कि छह सितम्बर को सहारनपुर में होने वाले बिरादरी के चुनाव का कमेटी बहिष्कार करेगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े