ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीकोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव होने से तीन घायल

कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव होने से तीन घायल

. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव गनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव . रिसाव की सूचना पर एएसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर...

. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव गनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव
. रिसाव की सूचना पर एएसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर...
1/ 2. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव गनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव . रिसाव की सूचना पर एएसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर...
. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव गनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव
. रिसाव की सूचना पर एएसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर...
2/ 2. गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव गनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा स्थित कोल्ड स्टोर में हुआ था रिसाव . रिसाव की सूचना पर एएसडीएम, पुलिस, फायर ब्रिगेड मौके पर...
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSat, 31 Aug 2019 08:22 PM
ऐप पर पढ़ें

कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव होने पर अफरातफरी मच गई। गैस की चपेट में आकर तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों का रुड़की स्थित निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। घायलों में एक की हालत गंभीर है।गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा में कोल्ड स्टोर बना है। शुक्रवार देर रात कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव शुरू होने लगा। बताया जा रहा है कि स्टोर में उस वक्त पांच से अधिक कर्मचारी थे। गैस के संपर्क में आने से कर्मचारियों की हालत बिगड़नी शुरू हो गई। शोर मचाते हुए कर्मचारी स्टोर से बाहर निकले। शोर शराबा सुनकर स्टोर के पास स्थित क्षेत्रों में भी अफरातफरी मच गई। कुछ ही मिनटों में गैस वातावरण में फैलने लगी। लोगों के संपर्क में आने से आंखों में जलन के अलावा दम भी घुटना शुरू हो गया। सूचना पाकर एएसडीएम, पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। इस दौरान मनीष कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज रुड़की के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जबकि अन्य घायल मांगेराम की तबीयत में सुधार है। फायर ब्रिगेड की टीम ने पूरी तैयारी कर बचाव कार्य शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटों में पानी की बौछार होने पर आसपास सब कुछ सामान्य हो गया। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया की फायर ब्रिगेड ने समय रहते पानी की बौछार कर स्थिति पर काबू पा लिया। तहरीर मिलने पर कोल्ड स्टोर स्वामी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।क्या है दुष्प्रभावअमोनिया गैस की चपेट में आने से आंखें, मुंह व गला लाल, लगातार उल्टियां, आवाज बंद हो जाना, थूक से खून आना और गंभीर स्थिति में फेफड़ों में पानी भर जाने की समस्या भी पैदा हो जाती है। अधिक समस्या होने पर इसे नजरअंदाज करने की बजाए तुरंत स्वास्थ्य विशेषज्ञ से जांच करवाएं।कहां होता है उपयोगयूरिया, अमोनियम सल्फेट, अमोनियम फास्फेट, अमोनियम नाइट्रेट आदि रासायनिक खादों को बनाने में अमोनिया गैस का उपयोग किया जाता है। बड़े पैमाने पर नाइट्रिक एसिड तथा सोडियम कार्बोनेट के निर्माण में इसका उपयोग किया जाता है। बर्फ बनाने के कारखाने में ठंडक रखने के लिए अमोनिया का उपयोग किया जाता है। कपड़ों से तेल, ग्रीस आदि के दाग को छुड़ाने के लिए भी अमोनिया गैस का प्रयोग किया जाता है।पानी से करें बचावकिसी उद्योग या अमोनिया टैंक से रिसाव होकर यदि अचानक अमोनिया वातावरण में फैल जाए तो आंख तथा चेहरे को पानी से धोना चाहिए। अमोनिया पानी के संपर्क में खत्म हो जाती है। किसी फैक्ट्री में अमोनिया गैस का रिसाव होने पर रिसाव वाले स्थान पर पानी का छिड़काव करें।क्या कहते है विशेषज्ञस्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी इलाके में अमोनिया गैस का रिसाव हो जाए तो इससे बचाव का सबसे आसान तरीका है कि जल्द से जल्द उस इलाके को छोड़कर दूसरी जगह पर चले जाएं। तुरंत गीले कपड़े से मुंह व नाक को ढककर उस इलाके से बाहर निकल जाए। आंख व चेहरे को अच्छी तरह से पानी से धोना चाहिए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें