Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsFraud Alert Man Duped of Over 2 Lakh for Distributor Ship
डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर दो लाख से अधिक की ठगी

डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर दो लाख से अधिक की ठगी

संक्षेप: कलियर, संवाददाता। डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से दो लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात आरोप

Mon, 1 Sep 2025 03:31 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रुडकी
share Share
Follow Us on

डिस्ट्रीब्यूटरशिप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने पीड़ित से दो लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सोमवार अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कलियर के महमूदपुर निवासी दानिश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने कैंप कोना डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए आवेदन किया था। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उसने नेट बैंकिंग से 2 लाख 4 हजार 511 रुपये जमा किए। लेकिन रकम लेने के बाद उसे कोई सामान नहीं मिला। दानिश का आरोप है कि ठग लगातार उसे फोन कर और अधिक पैसे जमा करने का दबाव बना रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पीड़ित ने आरोपी का बैंक खाता नंबर और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराने के साथ ही साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।