ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीचार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों ने झेली परेशानी

चार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों ने झेली परेशानी

लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान यात्रियों को कम खर्च में अपने गंतव्य जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर अन्य साधन का प्रयोग करना पड़ा। कई...

चार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों ने झेली परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 18 Nov 2018 06:23 PM
ऐप पर पढ़ें

लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। इस दौरान यात्रियों को अपने गंतव्य तक जाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ा। कई यात्रियों ने तो यात्राएं ही कैंसिल करना सही समझा।रविवार का दिन कम खर्चे में लम्बी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों के लिए मुश्किलों भरा रहा। रेलवे लाइन पर काम होने के कारण जम्मूतवी, पंजाब मेल, अमृतसर जनशताब्दी और गंगानगर एक्सप्रेस ट्रेने रद्द रही। ट्रेनों के रद्द होने से खासकर मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, नजीबाबाद, धामपुर, वाराणसी, हावड़ा और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। प्लेटफार्म पर पहुंचने पर इन रूटों पर जाने वाले यात्रियों को स्टेशन से मायूस होकर लौटना पड़ा। मोहन राय, दीपिका सिंह, तुषार कुमार, लेखा चौधरी आदि ने बताया कि उन्हें जम्मूतवी से लखनऊ और बरेली जाना था। लेकिन स्टेशन आकर पता चला की ट्रेन रद्द हैं। मजबूरन यात्रा कैंसिल करनी पड़ रही है। वही कई यात्रियों ने ट्रेनों के रद्द होने के कारण बस अड्डे का रूख किया। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि रेलवे लाइन पर काम चलने के कारण विभाग की ओर से चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया गया है। जिस कारण यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें