ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीनारसन और झबरेड़ा में संदिग्ध बुखार से चार की मौत

नारसन और झबरेड़ा में संदिग्ध बुखार से चार की मौत

सोनू अहमद ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व बुखार की चपेट में आ गई थी। जिनका परिजनों ने पहले कस्बे में ही उपचार कराया। जब दोनों बच्चियों की तबियत में सुधार नहीं आया तो बच्चियों को जौलीग्रांट हॉस्पिटल...

नारसन और झबरेड़ा में संदिग्ध बुखार से चार की मौत
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीMon, 25 Nov 2019 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

संदिग्ध बुखार और डेंगू से झबरेड़ा और नारसन में दो सगी बहनों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। एक साथ चार लोगों की मौत से क्षेत्र में लोग भयभीत हैं। झबरेड़ा कस्बा निवासी सोनू अहमद की दो बेटियां खुशबू (5) और नजिस (7) वर्ष की थी। सोनू अहमद ने बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व दोनों को बुखार आ गया था। पहले उनका उपचार कस्बे में ही कराया। जब दोनों की तबीयत में सुधार नहीं आया तो दोनों को जोलीग्रांट हॉस्पिटल देहरादून में ले जाया गया। बताया कि जहां पर दोनों को डेंगू की पुष्टि हुई। बताया कि उपचार के दौरान सोमवार को दोनों की मौत हो गई। नगर पंचायत झबरेड़ा के चेयरमैन चौधरी मानवेंद्र सिंह ने दोनों बच्चियों की मौत पर दुख जताया है। कहा दोनों बुखार से पीड़ित और उनका जोलीग्रांट अस्पताल में उपचार चल रहा था। जहां उनकी मौत हो गई। उधर, नारसने के खेड़ा जट्ट में भी संदिग्ध बुखार से दो लोगों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी गई है। रविवार को महावीर सिंह 70 वर्ष निवासी खेड़ाजट्ट और देशराज 52 वर्ष की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि दोनों डेंगू से पीड़ित थे। ग्रामीण कुशल वीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, विजेंदर सिंह आदि का कहना है कि गांव में डेंगू का प्रकोप है। 100 से अधिक मरीज अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज करा रहे हैं। कई लोगों का दिल्ली में इलाज चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारसन के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक गर्ग का कहना है कि मामले की सूचना मिली है। डेंगू जांच के लिए टीम भेजकर शिविर लगाया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें