ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़की मारपीट मामले में सिपाही सहित चार पर मुकदमा

मारपीट मामले में सिपाही सहित चार पर मुकदमा

डूंगरपुर गांव में आयोजित पेंशन शिविर में ग्राम प्रधान व उसके बेटों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रधान, उसके दो बेटों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों...

 मारपीट मामले में सिपाही सहित चार पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 08 Sep 2019 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

डूंगरपुर गांव में आयोजित पेंशन शिविर में ग्राम प्रधान व उसके बेटों द्वारा पत्रकार के साथ की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रधान, उसके दो बेटों व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों में से एक उत्तराखंड पुलिस में सिपाही बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है।तहसील प्रशासन द्वारा शनिवार को लक्सर के डूंगरपुर गांव में नई पेंशन स्वीकृत करने के लिए शिविर आयोजित किया था। इस दौरान गांव की कुछ महिहलाओं ने मौके पर पहुंचकर प्रधान के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। मीडियाकर्मी महिलाओं के हंगामे की विडियो बनाने लगे। आरोप है कि इसी दौरान ग्राम प्रधान बीरम सिंह, उसके बेटे हरीश व रॉकी अपने एक अज्ञात साथी का लेकर शिविर में पहुंच गए और शिविर की कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ मारपीट की। मारपीट में एक पत्रकार दिलशाद अली निवासी खंड़ंजा कुतुबपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रधान व उसके बेटों पर लक्सर के एक दलित पत्रकार को जातिसूचक शब्द करने का भी आरोप है। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से पत्रकारों को प्रधान व उसके बेटों से बचाया। इसके बाद पत्रकार सीधे कोतवाली पहुंचे और घायल दिलशाद की तरफ से पुलिस को तहरीर दी। एसएसआई अभिनव शर्मा ने बताया कि आरोपी प्रधान बीरम सिंह, उसके दोनों बेटों के अलावा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। मारपीट का एक आरोपी हरीश उत्तराखंड पुलिस में सिपाही है। उसकी ड्यूटी उत्तरकाशी जनपद में बताई गई है। उधर, प्रधान का कहना है कि पत्रकार दस दिन से लगातार महिलाओं को उकसाकर झूठी शिकायत करा रहे थे और उनसे सुविधा शुल्क मांग रहे थे। शिविर में उन्हीं के द्वारा मारपीट की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें