ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीदो क्षेत्रों के हटने के बाद भी रहेंगे चालीस वार्ड

दो क्षेत्रों के हटने के बाद भी रहेंगे चालीस वार्ड

रुड़की नगर निगम से पाडली गुर्जर और रामपुर को बाहर किए जाने के बाद भी निगम में चालीस वार्ड ही रहेंगे। नगर निगम की ओर से वार्ड परिसीमन की दो फाइल तैयार की गई है। अगर सरकार के स्तर से दोनों क्षेत्रों को...

दो क्षेत्रों के हटने के बाद भी रहेंगे चालीस वार्ड
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 06 Nov 2018 05:17 PM
ऐप पर पढ़ें

रुड़की नगर निगम से पाडली गुर्जर और रामपुर को बाहर किए जाने के बाद भी निगम में चालीस वार्ड ही रहेंगे। नगर निगम की ओर से वार्ड परिसीमन की दो फाइल तैयार की गई है। अगर सरकार के स्तर से दोनों क्षेत्रों को निगम से बाहर किए जाने का निर्णय लिया जाता है तो पुराने क्षेत्रों की परिसीमन की फाइल निकाली जाएगी।रुड़की नगर निगम में 2015 में पाडली गुर्जर और रामपुर सहित आठ गांवों को शामिल किया गया था। पाडली गुर्जर और रामपुर को 2017 में नगर निगम सीमा से बाहर कर दिया गया था। इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई और कोर्ट ने दोनों क्षेत्रों को निगम में शामिल करने के आदेश दिए। अब सरकार फिर दोनों क्षेत्रों को बाहर कर चुनाव कराने की तैयारी कर रही है। लेकिन इससे रुड़की निगम के वार्डों की संख्या पर असर नहीं पड़ेगा। पाडली गुर्जर और रामपुर को मिलाकर निगम क्षेत्र की आबादी 1.94 लाख है। इसमें से दोनों क्षेत्रों की आबादी करीब 45 हजार है। दोनों क्षेत्रों के बाहर होने के बाद भी मानक के अनुसार चालीस वार्ड ही रहेंगे। दोनों क्षेत्रों का मामाल कोर्ट में जाने के कारण वार्डों का परिसीमन जारी नहीं हो पाया था। अलबत्ता निगम की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई थी। निगम ने पाडली गुर्जर और रामपुर को मिलाकर परिसीमन की एक और इन क्षेत्रों को छोड़कर दूसरी फाइल तैयार की थी। दोनों क्षेत्रों को छोड़कर चुनाव कराने की सरकार की तैयारियों के बीच निगम को परिसीमन करने में मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। निगम दोनों क्षेत्रों को छोड़कर बनी परिसीमन की फाइल को जारी कर देगा। नगर आयुक्त अशोक पांडेय का कहना है कि जिस तरह के आदेश शासन से मिलेंगे उस पर काम किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें