पूर्व सीएम हरीश रावत ने साबिर पाक में चादर चढ़ाई
संक्षेप: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। इस दौरान...
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया।

रविवार शाम को कलियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधायक हाजी फुरकान अहमद ने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश में अमनो अमान और आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर दुआए मांगी। साहिब जादा शाह यावर अली ऐजाज साबरी ने दुआ कराई और उनकी दस्तारबंदी की। हरीश रावत ने कहा कि उन्हें जब भी मौका मिलता है वह दरगाह साबिर पाक में जियारत के लिए जरूर आते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी भारी मतों से जीत हासिल करेगी और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह प्रदेश में फेल हो चुकी है। कहा सरकार केवल जुमलेबाजी तक सिमट कर रह गई हैं। इस मौके पर राव आफाक अली, किरण पाल वाल्मीकि, हाजी सईद हसन, तेलूराम प्रधान, राजवीर सिंह चौहान, लक्ष्य चौहान, मनीष कर्णवाल, नाजिम त्यागी, अमजद मलिक, इस्तिकार प्रधान, इसरार शरीफ, राजू फरीदी, शहजाद अली, सफीक मलिक, सलीम पीरजी, मोबीन अकरम मलिक, नसीम मलिक और इंतजार राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




