ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीखाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी सामान किया नष्ट

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी सामान किया नष्ट

जबकि खुर्जा से हरिद्वार जा रहे दूध, दही के सैंपल भी भरे। कांवड़ यात्रा के दौरान मिलावट खोर एवं नकली खाद्य एवं पेय पदार्थ बिक्री करने वाले सक्रीय हो जाते हैं। मिलावट खोरों पर नकेल लगाने के लिए खाद्य...

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी सामान किया नष्ट
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीTue, 23 Jul 2019 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को रुड़की के कई इलाकों का निरीक्षण किया। मंगलवार को भी कांवड़ पटरी पर मिले मिलावटी पेय पदार्थ को तत्काल नष्ट कर दिया। जबकि खुर्जा से हरिद्वार जा रहे दूध, दही के सैंपल भी भरे।कांवड़ यात्रा के दौरान मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं। मिलावट खोरों पर नकेल लगाने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सक्रिय हो जाती है। सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह पाल के नेतृत्व में टीम ने कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया। रुड़की खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि सोमवार की तरह मंगलवार को भी आसफनगर झाल पर मिल्क बादाम के नाम पर कांच की शीशियों में पेय पदार्थ बेचने वाले को पकड़ा। जिसको टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। जबकि दूसरे दिन भी मिलावटी पेय पदार्थ बेचने वाला विभाग की टीम के हाथ नहीं लगा। संतोष कुमार ने बताया कि खुर्जा से हरिद्वार जा रहे दूध और दही के पैकेट का सैंपल भी लिया। टीम जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह पाल, रुड़की के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार, संदीप मिश्रा मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें