ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड रुड़कीफर्जीवाड़ा कर बैंक से लिया पांच लाख का लोन

फर्जीवाड़ा कर बैंक से लिया पांच लाख का लोन

खानपुर के व्यक्ति ने अपनी जमीन लक्सर के किसान को बेचने के करीब चार महीने बाद बाद राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी कर खुद को जमीन का मालिक दर्शा...

फर्जीवाड़ा कर बैंक से लिया पांच लाख का लोन
हिन्दुस्तान टीम,रुडकीSun, 05 Jan 2020 03:04 PM
ऐप पर पढ़ें

खानपुर के व्यक्ति ने अपनी जमीन लक्सर के किसान को बेचने के करीब चार महीने बाद बाद राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी कर खुद को जमीन का मालिक दर्शा दिया। इसके बाद उसने जमीन बंधक रखकर लक्सर के एक बैंक से पांच लाख का लोन ले लिया। मामला जानकारी में आने के बाद खरीदार ने आरोपी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।लक्सर के खेड़ीकलां गांव निवासी विश्वपाल पुत्र बलवीर सिंह ने अगस्त 2015 में खानपुर थाना क्षेत्र के तुगलपुर गांव में एक किसान से 5 बीघा खेती की जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदने के तुरंत बाद विश्वपाल ने जमीन का दाखिल खारिज भी अपने नाम करा लिया था। आरोप है कि इसके पांच माह बाद जमीन बेचने वाले किसान ने राजस्व अभिलेखों में गड़बड़ी करते हुए खुद को इस जमीन का मालिक दर्शाया और इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर लक्सर के एक बैंक से पांच लाख रुपये का केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनवा लिया। हाल ही में विश्वपाल को किसी काम से अपनी जमीन की खतौनी की नकल की जरूरत पड़ी। उन्होंने नकल निकलवाई तो फर्जीवाड़े के आधार पर जमीन बैंक के पास बंधक रखकर लोन लेने की जानकारी हुई। विश्वपाल ने लोन लेने वाले किसान के अलावा लोन की फाइल में उसकी गवाही देने वाले दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। एसओ खानपुर दिलमोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की छानबीन कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें