इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न एवं गाली-गलौज, मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
इमलीखेडा चौकी क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि था उसकी शादी कुछ माह पहले इमलीखेड़ा निवासी अक्षय के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल पक्ष वालों ने दहेज के लिए मारना-पीटना शुरू कर दिया। पति मायके वालों से लागतार देहज की मांग करने लगा। विरोध करने पर धमकी देते हुए मारपीट और गाली-गलौज कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट, दहेज उत्पीड़न की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। थाना प्रभारी जगमोहन रमोला ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पति अक्षय कुमार, ससुर नाथी राम, सास मीना, ननद शिवानी, नीरज के खिलाफ मारपीट, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।